केशवर्द्धक देशी दवा | Traditional Medicine for natural hair care

Read time : min

केशवर्द्धक देशी दवा | Traditional Medicine for natural hair care

केशवर्द्धक देशी दवा | Traditional Medicine for natural hair care

देशी दवाओं के उपयोग से

बला की खूबसूरती बढ़ाते हैं बाल-

प्रकृति ने इंसानों को कई खुबसूरत चीजे दी है जिसमें सुन्दरता केवल बालों से ही बढ़ती है।
बाल ही हमारा बल है। बाल हमारा स्वरूप हैं।

बालों के हटते या कटते ही हमारा चेहरा-मोहरा बिगड़ जाता है। लम्बे,काले (Hair) व्यक्तित्व औऱ शरीर को खूबसूरत तो बनाते ही हैं, साथ ही साथ वह मनुष्य के शरीर का एक अहम हिस्सा भी है। जिस कारण हर व्यक्ति अपने बालों पर नाज करता है और घने लम्बे बालो की चाहत भी रखता है।
सुन्दर औऱ खूबसूरत बाल सदैव आकर्षण का केंद्र रहे हैं। इसी कारण शायरों ने जुल्फों के बारे में बहुत कुछ लिखा।
देखें एक बानगी-

जब यार ने उठा कर ज़ुल्फ़ों के बाल बाँधे 

तब मैं ने अपने दिल में लाखों ख़याल बाँधे

                "मोहम्मद रफ़ी सौदा"

परेशानी का कारण? पतले बाल

वर्तमान जीवनशैली में बहुत सी महिलाएँ-नवयुवतियां एवं युवा इस समय Hair loss या हेयर फॉल अर्थात बालों के गुच्छों के रूप में झड़ने के कारण बहुत परेशान है। दिनों-दिन बाल पतले हो जाते हैं। बालों की जड़ें कमजोर हो जाती है। हद तो तब हो जाती है जब कोई युवती या युवा  जवानी के दिनों में ही गंजा हो जाता है और 23 की आयु में ही 42 साल का दिखाई देता है।

केश पतन औऱ तनाव-

कम उम्र में ही केश पतन या बालों का झड़ना नई उम्र की लड़के-लड़कियों  के लिए बहुत ही गंभीर समस्या बन जाती है जिस कारण वे बहुत तनाव,चिन्ता टेंसन (tension) में आ जाते है और यह परेशानी (Problem) आजकल युवा पीढ़ी में बहुत तेजी से बढ़ रही है. अक्सर बाल धीरे – धीरे गिरते है फिर भी कई बार लापरवाही के चलते केश हीनता की  इस विकराल समस्या को दूर करने का प्रयास ही नहीं करते और फलस्वरूप उनके बाल झड़-झड़ कर पतले,कमजोर होकर धीरे – धीरे कम होते चले जाते हैं।

अगर आपको बालों के झड़ना तुरन्त बन्द करना है। अपने बालों को मजबूत और चमकदार बनाये रखना है,तो आपको अपने बालों की Care करने की जरुरत है क्योंकि बिना बाल के आपकी Personality हमेशा आधी रहती है। बालों की लम्बा करने लिए केवल देशी दवाओं का उपयोग बहुत जरूरी है।

क्यों झड़ते हैं असमय बाल-

बालों के असमय झड़ने के बहुत सारे कारण है किन्तु प्रदूषण के कारण, बालों की सफाई न करना या गन्दी आदतों के कारण हमारे बाल रूखे – सूखे, टूटने या झड़ने लगते है.
कैसे रोकें-हेयर फॉल (बालों का झड़ना)

अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं, तो इस विकराल व्याधि से बचने के लिये
कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा का उपयोग करें
(for Natural Hair Care)
यह बालों के लिए शुद्ध देशी दवाई है,जो सात दिनों में बालों का झड़ना रोक देता है।
अनेकों केशवर्द्धक ओषधियों के सत्व से बना यह देशी काढ़ा "No चिपचिप हर्बल फार्मूला" है।

कैसे बनता है हर्बल हेयर स्पा-

27 से अधिक केश उपचारक शुद्ध आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों को सममात्रा में लेकर 16 गुने पानी में मन्द अग्नि में इतना उबालते हैं कि छनक-छनक कर एक चौथाई रह जाता है। घर के बने इस काढ़े को ठंडा करके पैक किया जाता है,इसका नाम है कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा
जो बालों को की जड़ों को मजबूत बनाकर “हर-बल”,प्रदान करता है। इसी कारण इसे हर्बल स्पा कहा जाता है।

इसे घर में भी बनाया जा सकता है
इसका फार्मूला औऱ बनाने का तरीका हम पुराने लेखों में बता चुके हैं।

कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा–

1- भृङ्गराज या काला भांगरा
2- तुलसी
3- नीम
4- लौंग
5- मेहंदी

6- एलोवेरा,

7- सीताफल के बीज,

8- बालछड़,

9- सुगंधित पत्र,

10-  त्रिफला सहित
11- गेहूं का सत्व
12- पीला गुड़हल पुष्प,
कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा में बालों को झड़ने से बचाने के लिए इसमें विशेष विधान से मिलाया गया है क्योंकि
गुड़हल के फूल और पत्ती एक प्राकृतिक हेयर स्पा है। खालित्य-पालित्य अर्थात बालों का झड़ना,गंजपन तथा बालों का सफेद होना आदि रोगों को ठीक करने में बहुत ही ज्यादा उपयोगी बताया है। गुड़हल केश पतन रोकने का एक शानदार उपचार है । इसमे ऐसे बहुत सारे विलक्षण प्राकृतिक तत्व होते हैं जो बालों को ना सिर्फ झड़ने से रोकते हैं बल्कि अंततः बालों में सुधार तथा सुंदरता भी लाते हैं।

केश रोगों का हल-गुड़हल-

आयुर्वेद की एक पुरानी किताब "भावप्रकास" में इसकी बहुत प्रसंशा की गई है।  गुड़हल के फूल और पत्तों को विभिन्न सामग्रियों जैसे की शैम्पू, कंडीशनर में विशेष रुप से इस्तेमाल किया जा सकता है । यह तीव्र और दीर्घकालिक परिणामों के लिए एक महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक उपचार है ।

आयुर्वेदिक शास्त्रों के अनुसार-

"कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा"
"27" से ज्यादा विश्व–प्रसिद्ध केशवर्द्धक देशी दवाइयों की तासीर से निर्मित है। बाजार में बिक रहे अन्य उत्पादों से यह सर्वथा भिन्न है। कुन्तल केयर में किसी भी तरह की मिलावट नहीं की गई है। बहुत ही नुकसान दायक केमिकल युक्त केश-तेलों, कन्डीशनर या शेम्पू से अलग है।

देशी जड़ीबूटियों से बना स्पेशल स्पा-

प्राचीनकाल में खानदानी परिवार,राजे-रजवाड़े,
बालों की सुन्दरता वृद्धि के लिए घर या राजमहल में बने देशी जड़ीबूटियों से बनाये गए हर्बल स्पा का उपयोग करते थे । बालों को काला,घना,लम्बे, खूबसूरत बनाये रखने हेतु  यह प्राकृतिक सैलून प्रक्रिया आदि काल से प्रचलन में है ।

पूर्व के लेखों में हर्बल हेयर स्पा बनाने की विधि भी विस्तार से बताई गई है ।

देखें-www.amrutam.co.in

कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा के फायदे

◆ बालों में चिकनाहट या चिपचिपाहट नहीं रहती ।

◆ इसे बालों में लगाकर कहीं भी आ-जा सकते हैं ।
◆ यह बालों की जड़ों में जल्दी समाहित हो जाता है ।

◆ कुन्तल केयर की हल्की-हल्की,भीनी-भीनी खुशबू बहुत सुकून शांति दायक है जो मन-मस्तिष्क को मद-मस्त कर देती है ।

◆ यदि इसे रोज लगावें,तो तन-मन में अमन तथा चुस्त औऱ फुर्तीला हो जाता है।
◆ ब्राह्मी से आलस्य,सुस्ती,निगेटिव सोच दूर होती है। सिरदर्द,अनिद्रा मिटाने में सहायक है ।

दिमाग को तरो-ताज़ा एवं तनाव रहित रखता है

◆ रूसी (डेंड्रफ), खुजली को जड़मूल से मिटाने के लिए रोज सुबह-शाम कभी भी लगा सकते हैं ।

◆ बाल पतले,कमजोर दोमुहें होने से बचाता है

◆ बालों का झड़ना,पतला कमजोर होना, आदि के लिये यह सर्व केश रोग नाशक हर्बल चिकित्सा है ।

◆ देश या दुनिया में यह पहली तरह की देशी दवा है जिसे हर्बल स्पा के नाम से निर्मित किया।

आर्डर देने के लिए लॉगिन करें-

www.amrutam.co.in

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Talk to an Ayurvedic Expert!

Imbalances are unique to each person and require customised treatment plans to curb the issue from the root cause fully. Book your consultation - download our app now!

Learn all about Ayurvedic Lifestyle