खून बढ़ाने/एनिमिया की हर्बल दवा
हमारे शरीर में लाल और श्वेत दो रक्त कोशिकाएं होती हैं, लाल रक्त कोशिकाएँ कम होने से शरीर में खून की कमी हो जाती है जिसे एनीमिया कहते हैं।
प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रन्थ
"
भावप्रकाश निघण्टु" के मुताबिक
में रक्तवृद्धि हेतु आयरन युक्त
इसमे डाले गए रक्तवर्द्धक मेवा, मुरब्बों तथा खून बढ़ाने में उपयोगी मसाले शरीर में हेमोग्लोविन की कमी को दूर करते हैं।
इसका उपयोग निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और सुधार के लिए किया जाता है:-
●खून/हेमोग्लोविन की कमी,
●फोलिक एसिड की कमी के कारण मेगालोब्लास्टिक रक्ताल्पता,
●पौष्टिक मूल, गर्भावस्था, शैशव, या बचपन की रक्तहीनता,
●तंत्रिका संबंधी गड़बड़ी,
●मानसिक समस्यायें,
कच्चे केला..अनार चुकंदर किसमिस अखरोट
पालक और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें, इसमें भरपूर मात्रा में आयरन होता है।