Read time : min
बवासीर (पाइल्स) 13 तकलीफों को ठीक करें, समझदारी से शल्यचिकित्सा (ऑपरेशन) से बचने का आसान तरीका।
क्यों होता है बवासीर :
१- पुराना कब्ज, २- मल का कड़ा होना, ३- आँतों की खुश्की, ४- आँतों का क्षतिग्रस्त होना ५- पेट की खराबी, ६- पित्त का प्रकोप आदि कारण है -बवासीर होने का
पाइल्स को ठीक करने के लिए अब, बहुत सी दवाओं की जरूरत नहीं,बस, एक ही काफी है।


आयुर्वेदिक 100% अर्श की सर्वश्रेष्ठ ओषधि हरड़ मुरब्बे, गुलकन्द, अमलताश, अर्शकुठार से निर्मित पहला हर्बल माल्ट। यह पूर्णतः हानिरहित है। पाइल्स की गोल्ड माल्ट :- 【1】गुदा में जलन, 【2】मस्सों में खुजली 【3】खून आना, 【4】जलन खुजली 【5】उठते-बैठते, चलते-फिरते बवासीरके मस्सों में दर्द रहना 【6】पेट साफ न होना, 【7】खून बहना कम करे 【8】नसों व मस्सों की सूजन दूर करें 【9】मल ढ़ीला कर पेट साफ करता है 【10】भूख बढ़ाता है। 【11】पाचन क्रिया को ठीक कर पाचन तन्त्र सुचारू करे 【12】यकृत की समस्याओं को दूर कर सामान्य करने में सहायक। 【13】आँतों की सूजन कम करता है 【14】यह 1 से 3 माह तक नियमित लेने पर बवासीर के मस्से सुखा देता है।