भागम-भाग द्वारा सोया भाग्य जगाया जा
सकता है ।
*भोर भई और सांझ ढली रे,
समय ने ली अंगड़ाई ।
ये जग सारा नींद से हारा,
मोहे नींद न आई ।
जीवन में कुछ करने की ललक है, तो
नींद भी (बीन्द) रुक जाती है ।
पूर्व राष्ट्रपति जनाब अब्दुल कलाम
के शब्दों में -
सोने पर आते हैं । सपने साधक
को सोने नहीं देते ।
दुर्भाग्य को दूर भगाने वाला व्यक्ति
सब कुछ साधते-संभालते साधक ही
बन जाता है । एक दिन सिद्धि-
संवर्द्धि गाजे-बाजे के साथ दरवाजे
पर आ खड़ी होती है ।
तन को जितना कसोगे, तो ही संसार
में बचोगे । शरीर श्रम-कड़ा परिश्रम
चाहता है । तपा डालो तन को तप(मेहनत)
की अग्नि से ।
भाग-भाग कर संकल्प की शक्ति से ही
भाग्यशाली बना जा सकता है ।
लोग दुर्भाग्य से दूर भागते हैं, परन्तु
इसे भागम-भाग से दूर नहीं भगा पाते,तो
तत्काल के हाल जानने हेतु जन्मपत्री
लेकर ज्योतिष के पास जाकर बुरे काल
(समय) के मायाजाल से निकलना चाहते हैं ।
जबकि सौभाग्य का अर्थ हुआ कि 100
तरफ भागकर परम् प्रयास से जीवन को
स्थिरता देवें ।
होने के बाद भाग-भागकर पुनः प्रयास करें ।
अग्नि,ऊर्जा । मतलब सीधा सा हुआ कि
आत्मा की ज्योति कड़ी मेहनत,लगातार लग्न
से जलेगी । अंदर धधक रही ऊर्जा,उमंग
के अनुसार ही ज्योतिषी भाग्य का निर्धारण
कर पाते हैं । वे भाग्य जगाने हेतु उर्जाकारक
उपाय सुझाते हैं ।
इरादा और उद्देश्य सामने रख भाग-भाग कर
हालात बदल जा सकते हैं । धैर्य एक दिन शेर
बना देता है । ठोकर व्यक्ति को ठाकुर बनाती है।
हिम्मत न हार फकीरा, चल-चला चल । ये
विश्वास एक दिन विश्व के नाथ को भाग्य
बदलने के लिए विवश कर देगा। बिना भाव
(फल) के प्रयास अभाव मिटा देंगें । ये अनुभव की बात है ।
दर्द है , तो दवा भी है । सृष्टि में सब सम है ।
दुःख है,तो सुख भी है ।सुबह और शाम,
हानि-लाभ, जीवन-मरण भी है । हरेक दो हैं ।
हर चीज के दो पहलू हैं । कोनसा पहलू
पहले मिले, कह नही सकते । पहले सुख मिल गया , तो बाद में दुख मिलते हैं । यह प्रकृति का
नियम भी है । इसे झुठलाया नहीं सकता और
पहले दुःख, तो अंत में सुख मिलता है ।
यह किस रूप में मिले, पता नहीं ।
फिर एक बात पूर्णतः सत्य है अंत भला, तो
सब भला । सतत संघर्ष के सहारे चलते हुए,
जो हारे नहीं, जयंती उन्हीं की मनायी जाती हैं ।
परम् सरगम साधक किशोर का एक गीत या
समझाइस है-
तो, खाक मजा है जीने में
अबकी शायद हम भी रोएं सावन के महीने में* ।
में स्थित गांव ढोंढर के एक बुजुर्ग ने
मसकरा करते हुए कहा था कि-
*गरीबी और बीबी दोनों ज्ञान चक्षु खोलकर
अनुभवों की आधारशिला रखती हैं ।*
ये दोनों हीं मूर्ख व्यक्ति को विद्वान बनाती हैं ।
हालांकि जीवन में कुछ करने हेतु नारी प्रेरित, परेशान जरूर करती है औऱ बीमारी बर्बाद
कर देती है ।
है । खुद से भागोगे, तो जागोगे कैसे ।
समाज-संसार के लिए भागना और जागना
हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए ।
जागोगे तो रुक नहीं पाओगे ।
हर निदान-समाधान भागने में ही है ।
यह कहकर दोष दें कि-
कोरा ही रह गया ।*
*मेरा जीवन कोई काम न आया*
बिना भागम-भाग के सहज, सरल होना नामुमकिन है । रोज डर-डरकर, मर-मरकर
खुद से भागकर कहाँ जाओगे । फिर परेशान
वे ज्यादा हैं, जिनके पास धन, तो है पर
काम नहीं । अधिक आराम जीना हराम कर देता है । फिर *राम* भी क्या करे ।
मेरा नाम जोकर का ये गाना, तो स्मरण
होगा ही---
*जीना यहां, मरना यहां,
*इसके सिवा जाना कहाँ ।
अतः धन के अभाव में कोई भाव (सम्मान)
नहीं देता । दुनिया उन्हें नोकर समझती है या जोकर यही भाग्य का सत्य है । इसलिए इतना भागो, जब तक भागो, तब तक भाग्योदय
का सूर्यौदय न हो जाये ।
*अभी और ब्लॉग बाकी है , आगे जारी है
इस लेख के अध्ययन से चेतन्यता चेती हो,
मानसिक जागरण हुआ हो या कुछ करने का
जज्बा जागृत होने से मन मे अमन की कमी,
अशांति, चिंता, भय-भ्रम आदि की परेशानी महसूस करें को, तो 'अमृतम" द्वारा निर्मित
1 महीने लगातार दूध से लेवें ।
सूत्र बताने,भाग्य को जगाने हेतु प्रेरित
करना इसका मुख्य कार्य है । ब्रेन (दिमाग) को
सन्तुलित, सहज और शार्प , याददाश्त तथा
बुद्धि वृद्धि हेतु सक्षम हथियार है । विवेकवान
बनाने के लिए यह पूर्णतः हानिरहित आयुर्वेदिक औषधि है ।
अध्य्यन, अनुसंधान और अनुभवी वैद्यों, चिकित्सकों की सलाह के पश्चात बनाया है ।
तनाव मुक्त करने व सुप्त, बंद नाड़ियों को
जीवित करने वाला यह देश का पहला उत्पाद
है ।
लाइक, शेयर करना आपका धर्म ।
इन्हीं विनम्र भावनाओं के साथ ।
शेष जारी है........
हर पल आपके साथ हैं हम