विभिन्न वात-विकार के अन्य प्रकार | Different types of diseases associated with vata dosha-part 3

वात की घात सबसे पहले लात (पैरों) पर ही होती है । पैर कमजोर होकर चलने में भय लगता है ।
हम पिछले ब्लॉग (लेख) में 10 तरह  की वातवायु के बारे में बता चुके हैं ।अब आगे पढ़िये

विभिन्न वात-विकार के अन्य प्रकार -
*(11) गुदागत वात वायु*-  खुले में शौच, मल्ल त्याग और अधिक मानसिक तनाव  के कारण
यह वातरोग गुदा
(मलद्वार) की वायु के कुपित होने से होते हैं ।
मल्ल-मूत्र और अधोवायु रुक जाते हैं ।
24 घंटे उदर में शूल, दर्द रहना । पेट अफ़र जाता है ।
पथरी व शर्करा (मधुमेह) रोग हो जाते हैं ।
पिंडली, साथल, कमर,पसली, कंधे
और पीठ में लगातार दर्द  रहता है ।
कम्पन्न, अकड़न,जकड़न, स्लिपडिस्क,
बवासीर, भगन्दर, हमेशा कब्जियत
बनी रहने, भूख न लगना, खून की कमी,
भय-भ्रम, चिंता, आलस्य, टूटन,
आत्मविश्वास में कमी, चक्कर आना,
अनेक रोग उतपन्न होते हैं ।
महिलाओं का मासिक धर्म बिगड़कर
समय से पूर्व बन्द हो जाता है ।
सुबह-सुबह थकान, चिड़चिड़ापन,
क्रोध आता है । भोजन के प्रति अरुचि होने
से कमजोरी आने लगती है  ।

गुदागत वातवायु नामक रोगशरीर को
जीर्ण-शीर्ण कर देता है ।

मन की शांति के लिए कहते हैं-
*क्यों आके रो रहा है गोविंद की गली में*
*हर दर्द की दवा है गोविंद की गली में*
लेकिन तन के रग-रग, रोम-रोम के रोगों
को मिटाने की दवा अमृतम आयुर्वेद  में है ।
अमृतम दवाएँ विकारों को दबाती नहीं हैं,
जड़ से  ठीक करती हैं ।
गुदागत वातवायु हेतु *अमृतम उपाय*
2 अंजीर 5 मुनक्के 200 ml दूध में 100 ml
पानी मिलाकर इतना उबले की दूध 150 ml
रह जाए तब गुनगुना दूध खाली पेट पी
डाले ।

अश्वगंधा, सोंठ, शतावरी, मुलेठी, अजवाइन,
मेथीदाना,जीरा कला नमक, एलुआ,हरड़,ओर सौंफ़ सभी 50-50 ग्राम मिलाकर पाउडर बनाये
इस पाउडर की 200 खुराक बनाकर सुबह-
शाम 1-1 पुड़िया 2 चम्मच ऑर्थोकी गोल्ड माल्ट 
में अच्छी तरह मिलाकर गुनगुने दूध के
साथ 100 दिन लेवें । इस खतरनाक रोग
का जड़-मूल से नाश हो जाता है  ।
निर्वेदना टेबलेट और अमृतम टेबलेट
दोनों की 2-2 गोली दो बार जल से
लेवें ।

अमृतम मसाज ऑयल की मालिश कर स्नान करें   
अगले ब्लॉग (लेख) में पढ़ें-
*इन्द्रियगत वातवायु के बारे में*
amrutam.co.in पर विस्तार से जानिये---

RELATED ARTICLES

Talk to an Ayurvedic Expert!

Imbalances are unique to each person and require customised treatment plans to curb the issue from the root cause fully. We recommend consulting our Ayurveda Doctors at Amrutam.Global who take a collaborative approach to work on your health and wellness with specialised treatment options. Book your consultation at amrutam.global today.

Learn all about Ayurvedic Lifestyle