【】चेहरे की सुन्दरता अंदर का विश्वास जगाती है
【】कम उम्र में खूबसूरती ही सब कुछ है।
【】सौन्दर्य से मनोबल में वृद्धि होती है।
आयुर्वेदिक 100% "फेस क्लीनअप" से खूबसूरती
का अनुभव और एहसास किया जा सकता है।
ठण्ड के दिनों में चेहरे पर आकर्षण व त्वचा में निखार लाने और
तन को सुन्दर बनाने के लिए फेस क्लीनअप एक विलक्षण ओषधि है।

{{}} यदि आप रूखेपन से परेशान हैं
{{}} आपकी त्वचा फ़टी-फ़टी सी रहती है
अब कोल्ड क्रीम की जरूरत नहीं।
आयुर्वेद की एक अनमोल धरोहरएक अद्भुत टिकाऊ ओषधि
!! अमृतम !!फेस क्लीनअप
इस्तेमाल करें"सुन्दरता बढ़ाने
का एक स्थाई इलाज "आयुर्वेद की सदियों
पुरानी घरेलू उबटन परम्परा द्वारा निर्मित
चेहरे पर फिर आएगी - रौनक, चमक और आकर्षण
जीने की उमंग रखे बरकरार
एंटीवेक्टेरियाल, एंटीएलर्जिक, एंटीबायोटिक एंटीसेप्टिक,
एक हर्बल "फेस क्लीनअप" आयुर्वेदिक 100% एक बेहतरीन समाधान है।
अब धब्बों की चिन्ता से रहें मुक्त
7 दिनों में चेहरे के निशान एक दम
साफचमकती दमकती स्किन त्वचा बनने के लिए
इस्तेमाल करे बस एक बार
फेस क्लीनअप 16 श्रृंगारों में से एक है
प्रकृति से प्राप्त घटक-द्रव्यों जैसे --
केशर, चिरौंजी, खस-खस, बादाम, जैतून, एलोवेरा हल्दी, और शहद आदि
20 से ज्यादा ओषधियों एवं प्राकृतिक सौन्दर्य
प्रसाधनों को एक निश्चित मात्रा में
मिला कर जो लेप तैयार होता है,
वही "फेसक्लीनअप"(उबटन)
कहलाता है।इसका चलन बहुत पुराना है।
16 श्रृंगार में इसकी गणना है।