Read time : min
कैसे रोकें बालों का झड़ना देशी दवा से | How to stop Hair fall with Ayurveda
देशी दवाई द्वारा-बालों का झड़ना रोके
जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही नव योवनाएँ प्रदूषण की वजह से,दूषित खानपान के कारण माहवारी का समय से नहीं होना,कम या बहुत ज्यादा होना,लिकोरिया,श्वेत प्रदर,लगातार तनाव रहना आदि परेशानियाँ केशवृद्धि नहीं होने देती,बल्कि कम उम्र में ही बाल झड़ने लगते हैं।
महिलाओं को बढ़ती उम्र के साथ,
चिंता,फ़िक्र,मोनोपॉज, प्रेगनेंसी, जेनेटिक्स, हमेशा सर्दी-खाँसी,जुक़ाम,पेट की
बीमारी और अन्य कई कारण बाल झड़ने में अहम भूमिका अदा करते हैं।
वर्तमान में कई विभिन्न कारणों से बाल समय से पहले ही पतले हो रहे हैं
अतः पूरे विश्वास के साथ आप
कुन्तल केयर हर्बल हेयर बास्केट जैसी दवा (जो कि बालों को तत्काल झड़ने से रोकने के लिए दी जाती है) का प्रयोग कर सकते हैं।
में 4 तरह की हेयर केयर हर्बल मेडिसिन
हैं,जो बालों का झड़ना तुरन्त रोकती हैं।
यह आयुर्वेद की प्राचीन देशी दवाओं से निर्मित है।
ऑनलाइन आर्डर देने के लिए लॉगिन करें
1 thought on “कैसे रोकें बालों का झड़ना देशी दवा से | How to stop Hair fall with Ayurveda”
Preeti yadav
Hair fall bhot jyda h