चिकित्सा शास्त्री डॉ. लेस्ली वेदरहेड पाष्चत्य जगत में आध्यात्मिक- चिकित्सा के सिद्धांत एवं प्रयोगो को विकसित करन में अग्रणी माने जाते है। अपनी प्रसिद्ध पुस्तक साइकालोजी, रिलीजन एण्ड हीलिंग में सामूहिक प्रार्थना की दिव्य ऊर्जा से कितने ही व्यक्तियों के स्वस्थ होने का आँखों देखा विवरण उन्होनें प्रकाशित किया है।
ख़रीदे अमृतम गोल्ड माल्ट अपने स्वस्थ्य और रोग प्रतिरोधक शक्ति के लिए- बीना किसी शिपिंग चार्जेज के
अमेरिका में पॉजिटिव थिंकिग (सकारात्मक सोच) का प्रशिक्षण देने वाले नार्मन विन्सेंट पील का कहना है कि रोज कम से कम पन्द्रह मिनट प्रार्थना करने से शरीर का रक्तचाप सामान्य रहता है, मांसपेशियाँ को आराम मिलता है और तनाव से भी छुटकारा मिलता है।
ख़रीदे अमृतम गोल्ड माल्ट अपने स्वस्थ्य और रोग प्रतिरोधक शक्ति के लिए- बीना किसी शिपिंग चार्जेज के
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के सहायक प्रोफेसर डॉ हर्बर्ट बेन्सन ने वर्षो के अनुसंधान के बाद निष्कर्ष निकाला कि प्रार्थना के माध्यम से पॉजिटिव थिंकिग थेरैपी हो जाती है। अनुसंधान से पता चलता है कि सकारात्मक सोच से दिमाग की कोशिकाओं पर पड़ने वाला प्रभाव शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता में वृद्धि करता है। इसके विपरीत नकारात्मक सोच में रोग प्रतिरोधक प्रणाली इम्यूल सिस्टम दर्द पैदा करने वाले विशेष किस्म के रसायन का उत्सर्जन करती है। उस घातक रसायन से मानसिक तनाव, हमेशा आदि अनेकों मनोरोगों के अलावा मधुमेह,दिल और फेफडें की बिमारी या कैंसर भी उत्पन्न हो सकता है।
ख़रीदे अमृतम गोल्ड माल्ट अपने स्वस्थ्य और रोग प्रतिरोधक शक्ति के लिए- बीना किसी शिपिंग चार्जेज के
डॉ.बेन्सन के मुताबिक दिमाग में उबरनें वाले नकारात्मक विचार शरीर में हारमोन को उत्तेजित कर देते है, जिससे सिरदर्द, थकान, सुस्ती और विभिन्न अंगों में दर्द महसूस होने लगता है।
नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. केराल ने अपनी पुस्तक मेन द अननोन में लिखा है प्रार्थना द्वारा कोढ, टी. बी. वगैरह के असाध्य रोगी भी गण्य समय में स्वस्थ होते देखे गये है। यह आवश्यक नहीं कि पीड़ित स्वयं ही प्रार्थना करें। उसके लिए सच्चे दिल से, पूर्ण निष्ठा और विश्वास सहित, प्रार्थना कोई भी कर सकता है। प्रार्थना से मनुष्य का अंतःकरण शुद्ध हो जाता है। उसके मन का दर्पण चमकने लगता है और उसके स्वभाव मे सकारात्मक बदलाव आ जाता है, जिससे उसका झुकाव अच्छे कार्यो की तरफ होता है।
ख़रीदे अमृतम गोल्ड माल्ट अपने स्वस्थ्य और रोग प्रतिरोधक शक्ति के लिए- बीना किसी शिपिंग चार्जेज के
अमृतम रीडर बनने के लिए धन्यवाद्
हमें ईमेल करे care@amrutam.co.in पर अपने सवालो के साथ
|| अमृतम ||
हर पल आपके साथ है हम