Read time : min
बालों का झड़ना और “रूसी” (डेन्ड्रफ) | Hair Fall & Dandruff
अपने Hair की CARE करें
बालों का झड़ना और “रूसी” (डेन्ड्रफ)
का अंत-तुरन्त........
हेयर केयर हर्बल प्रोडक्ट
“कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा”
महिलाओं एवं पुरुषों के लिए
बहुत ही आरामदायक व सुविधाजनक
आयुर्वेदिक केशवर्द्धक हेयर स्पा है।
कुन्तल केयर- रूसी (डेन्ड्रफ),बालों में खुजली का नाशकर बालों का पतला होना,बालों का झड़ना रोकता है। कमजोर तथा डेमेज बालों की मरम्मत (रिपेयर) करने में यह विलक्षण प्राकृतिक चिकित्सा है।
कुन्तल केयर बास्केट में बालों की सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए
कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा के अलावा इसमें
और
के रूप में बालों के लिये यह चार तरह की आयुर्वेदिक दवा है-जो बालों की चिकित्सा हेतु निर्मित की गई हैं।
शुद्ध अमृतम जड़ीबूटियों से बना पूरी तरह हानिरहित उत्पाद है। जिसे 27 से अधिक प्राकृतिक जड़ीबूटियों
के काढ़े से बनाया गया है।
१- शिकाकाई
२- मेहन्दी
३- ब्राह्मी
४- शंखपुष्पी
५- भृङ्गराज
६- बादाम गिरी
७- नारियल गोला
८- गेहूं सत्व
९- सीताफल के बीज
१०- त्रिफला
११- नागर मोथा
१२- बालछड़ आदि इसके मूल घटक है।
फर्क महसूस करें -- तत्काल.......
बाल की खाल
एवं जड़ों को कमजोर
करने वाला खतरनाक
रूसी रोग से तत्काल दूर करता है।
कुन्तल केयर क्यों जरूरी है-
■ बालों को पोषक तत्वों की पूर्ति करता है।
■■ पोषण देकर,जड़ों को मजबूत बनाता है।
■■■ बालों को झड़ने से बचाता है।
■■■■ बालों को मुलायम,काला,घना, चमकदार बनाता है
■■■■■ यह हर 2 या 3 दिन में वापस
आने वाला रूसी रोग (Dandruff)
को आने से रोककर जड़ से
मिटा देता है।
◆ 7 दिनों में ही असर दिखने लगता है।
◆◆ इसे लगाकर तुरन्त बाल धोने की
जरूरत नहीं पड़ती !
◆◆◆ कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा
को जड़ों में हल्के हाथ यानि
उंगलियों की पोरों से बालों की
जड़ों में लगाकर 15 से 20
मिनिट बाद कंघी कर कहीं
भी आ-जा सकते हैं। यह
“रूसी (Dandruff) GONE
With
“NO चिपचिपाहट”
शुद्ध हर्बल फार्मूला है।
यह बालों की जड़ो में समाहित
होकर तत्काल सूख जाता है।
अमृतम आयुर्वेद की दुर्लभ जानकारी
पाने के लिए लॉगिन करें-