Read time : min
“फेस क्लीनअप“ में केशर के फायदे
केशर आयुर्वेद की कई विभिन्न औषधियों और चिकित्सकीय प्रयोग में सदियों पूर्व से उपयोग की जा रही है।
दुनिया में हर घर में केशर जरूर मिलेगी क्योंकि यह चेहरे पर निखार लाने, रंग साफ करने के साथ-साथ इसे खाने से खूबसूरती बढ़ाने में बेहद कारगर है।
दिलचस्प बात ये है की वैदिक सभ्यता से ही
केशर से होने वाले फायदे :
यह त्वचा की कई समस्याओं के इलाज़ में इस्तेमाल होता है ।

【】चेहरे की रक्त धमनियां को नुकसान से बचाता है।
【】दूषित वायु और प्रदूषण से कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त नहीं होने देता।
【】केशर “फेस क्लीनअप“ में बहुत उपयोगी है। केशर चेहरे के निशान एवं दाग धब्बों को मिटा कर त्वचा की गन्दगी को साफ़ बनाता है।
【】केशर डेमेज स्किन की मरम्मत कर झुर्रियां मिटाता है।
【】केशर युक्त फेस क्लीनअप से त्वचा का रंग वापस अपने असली रूप में आने लगता है ।
【】चेहरे के बालों को निकालने के लिए भी केशर का इस्तेमाल किया जाता है। इसी वजह से इसे फेस क्लीनअप में मिलाया गया है।
केशर और एलोवेरा मिश्रित “फेस क्लीनअप“ के पेस्ट को जलने या कटने के निशान पर लगाया जा सकता है।
www.amrutam.co.in द्वारा आयुर्वेद की ऐसी ही दुर्लभ जानकारी और अपडेट्स के लिए हमें Facebook पर Like करें ।
अमृतम “फेस क्लीनअप“
100% आयुर्वेदिक ऑनलाइन ही उपलब्ध है।