Read time : min

केवल पुरुषों के लिए - एक सम्पूर्ण समाधान
( पुरुषार्थ संबंधी रोगों में उपयोगी )
आपकी इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए “अमृतम“बनाया है- शुद्ध शिलाजीत, शुद्ध गुगल,केशर, सहस्त्रवीर्या, कोंच के बीज, वंग,तृवंग और स्वर्ण भस्म,अश्वगंधा, मधुयष्टि, आंवला, हरीतकी, अर्जुन, त्रिकटु आदि रसायन युक्त शक्तिवर्धक बी.फेराल कैप्सूल एवं बी.फेराल गोल्ड माल्ट जिसका प्रयोग करके आप वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी जुकाम के कारण अथवा थायराइड , वातरोग , मधुमेह अवसाद (डिप्रेशन) तथा मानसिक विकारों की वजह से जिनकी पुरुषार्थ शक्ति क्षीण या कमजोर गई हो,उन लोगों के लिए यह बहुत ही असरकारक अमृत ओषधि है। यह केवल पुरुषों के लिए रोगान्तक नाशक शुद्ध देशी दवा है। रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बहुत ही बेहतरीन हर्बल मेडिसिन है।
बी.फेराल केप्सूल 40 से भी ज्यादा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार किया जाता है जिनमे :
◆गोखरू ◆भुई आँवला ◆हरड़ ◆मुलेठी ◆जटामांसी ◆पुनर्नवा ◆नागरमोथा ◆विदारीकन्द ◆नागकेशर ◆तालमखाना ◆पिप्पली ◆दालचीनी ◆कोंच के बीज ◆इलायची ◆तेजपात ◆लोंग ◆वंशलोचन ◆केशर ◆शुण्ठी आदि प्रमुख है !
केवल पुरुषों के लिए उपयोगी- बी.फेराल कैप्सूल एवं माल्ट
■ पुरुषों में अपार बल , शक्ति – स्फूर्ति एवं योवनता प्रदान करता है।
■■■ कामोत्तेजना जाग्रत करने में लाजबाब है।
■■■■ बी.फेराल कैप्सूल-तुरन्त असरकारक , आनंददायक , आयुर्वेदिक ओषधि है। सेक्स की इच्छा जाग्रत कर, पूर्ण संतुष्टि देने में लाजबाब इलाज है “बी.फेराल कैप्सूल (B.FERAL GOLD CAPSULE)“
सेक्स के प्रति विमुख होने वाले लोगों के लिए बहुत पॉवर बढ़ाने वाला शक्तिवर्धक कैप्सूल है। नई उम्र के नवयुवकों की समस्याओं जैसे-
★शीघ्रपतन ★स्वप्नदोष ★पेशाब के साथ वीर्य का निकल जाना ★ठंडापन ★इन्द्रियों में ढ़ीलापन ★तन-मन की थकावट ★कामेच्छा में कमी ★अतृप्ति ★अशान्ति आदि यौन संबंधी विकारों को दूर करता है।
40 के बाद – शरीर को खाद”
सहवास में असफल पुरुषों में जरूरत से ज्यादा जोश और मर्दांगनी प्रदान करना इसका विलक्षण गुण है। गर्वीली रमणियों (सेक्स की अधिक इच्छा रखने वाली स्त्रियों) को मदहोश एवं मान-मर्दन के लिए यह एक सक्षम हथियार है।
“बढ़ती उम्र के दुष्प्रभाव”-–
■ अधेड़ पुरुषों में सहवास के प्रति
अरुचि सी होने लगती है।
■ मन , तो बहुत होता है लेकिन
तन साथ नहीं देता।
■ सेक्स तन्त्र ,अवयव तथा कोशिकायें
शिथिल एवं कमजोर हो जाती हैं।
■ सेक्स के समय शरीर जल्दी
थकने लगता है।
■ वीर्य की मात्रा बहुत कम हो जाती है।
■ स्वभाव चिढ़-चिड़ा हो जाता है।
■ काम की कामना पूरी न हो पाने के कारण मतिभ्रम , भय , अवसाद (डिप्रेशन) आदि मनोविकार पीड़ित करते हैं
■ शुक्रजन्य परेशानियां पीड़ित करने लगती हैं।
■ वीर्य अत्यंत पतला हो जाता है।
■ बल,वीर्य व बुद्धि का ह्रास होने लगता है।
क्यों लाभकारी है बी.फेराल कैप्सूल–
●● खोई हुई जवानी को पुनर्स्थापित करता है।
●●●पुरुषार्थ संबंधित जटिल विकारों को दूर कर शरीर को स्वस्थ्य,हष्ट-पुष्ट और बलवान बनाने में सहायता करता है।
●●●● क्षरण हुई जवानी की शक्ति तथा उतेजना वापस लाकर शरीर को ताकतवर
बना देता है।
●●●●● बल-वीर्य में वेशुमार वृद्धि करता है।
बी.फेराल कैप्सुल “नवयुवकों” और
“चालीस कीउम्र के पार” वालों के लिए बहुत लाभकारी आयुर्वेदिक ओषधि है। यह पूर्णतः हानिरहित योग है। बहुत लम्बे समय तक सेवन करने से अनेक शारीरिक दोषों का नाश होता है। इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है।
ध्यान देवें-
यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए और बी.फेराल का 15 से 30 दिन तक उपयोग किया जावे, तो “शीघ्रपतन की समस्या“ से निजात पाई जा सकती है और अपनी सेक्स लाइफ को खुशहाल बनाया जा सकता है एवं लाइफ पार्टनर को प्रसन्न रख सकते हैं।
सेवन विधि और मात्रा-
बी फेराल कैप्सूल 1 सुबह खाली पेट गर्म गुनगुने दूध से – 1 रात्रि ने खाने से 1 या 2 घंटे पहले गर्म दूध के साथ केवल 15 दिन तक लेने से होते है बहुत फायदे।
परहेज एवं सावधानी-
◆ रात्रि में सहवास से 1 या 2 घण्टे पहले भोजन करें।
◆◆ रात्रि में दही , अरहर की दाल, सलाद , जूस , फल इत्यादि का सेवन न करें।
◆◆◆ दुपहर के खाने में उड़द की दाल देशी घी का बघार लगाकर रोटी के साथ खाएं।
◆◆◆◆ खट्टी चीजे, आचार आदि का त्याग करें।
◆◆◆◆◆ सहवास (सेक्स) के बाद पानी न पियें। अतिशीघ्र लाभ हेतु “बी.फेराल गोल्ड माल्ट” का सेवन करें,ताकि पाचनप्रणाली दुरुस्त रह सके। इसमें डाले गए मुरब्बे पेट के रोगों को दूर करते हैं।
थायराइड की समस्या हो, तो ऑर्थोकी गोल्ड कैप्सूल एक माह तक रोज एक कैप्सूल लेवें। ऑनलाइन ऑर्डर के लिए लॉगिन करें- www.amrutam.co.in
4 thoughts on “केवल पुरुषों के लिये | Ayurvedic Medicine for Men’s Sexual Health”
ANIL KUMAR SHARMA
Request advice on sexual health booster for 65+ man with bypass surgery 10 years back and on cardiac regular medicine
Dilip borde
E d ka problem.
Dilip borde
E D ka problem
Dilip borde
bordedilip950@gmail.com