कफ का प्रकोप---
जब व्यक्ति में कफ का प्रकोप बढ़ जाता है,
तब उसमें 【】हास्य, 【】शोक,
【】मूढ़ता, 【】रति, 【】तृष्णा
जगती है ।
【】उसमें लोभ बढ़ जाता है ।
जैसे-जैसे आदमी बूढ़ा होता है,
वैसे-वैसे उसका कफ की वृद्धि होती है,
औऱ जैसे-जैसे कफ बढ़ता है,
वैसे-वैसे उसके लोभ में भी वृद्धि
होती जाती है ।
एक बूढ़ा व्यक्ति युवा से अधिक लोभी
होता है । बुजुर्ग हमेशा ये देखता है कि
कहीं कुछ छूट न जाए ।
वह सब कुछ पाने के लिए ललचा जाता है ।
ऐसे लोग कम होते हैं जो यह कहते हैं की अब कुछ नहीं चाहिए।
सर्दियों में रखें बचाव
सर्दी के मौसम में कफ की अधिकता रहती है। कफ का अधिक बनना कई रोगों को आमंत्रण देता है। कफ रोग की समय पर चिकित्सा न करने पर यह वातविकार के रूप में प्रकट होता है। शरीर और हड्डियां कमजोर होने लगती है। बुढापा जल्दी आता है।
ORDER LOZENGE MALT NOWकफ के क्लेश से राहत पाने के लिए
लोजेन्ज माल्ट का सेवन करें
यह उन मरीजों के लिए विशेष हितकारी है, जो सदैव कफ की समस्याओं से जूझते रहते हैं।
【】प्रदूषण की वजह से उत्पन्न तकलीफों के लिए बहुत ही उपयोगी है।
【】प्रदूषित वायु के कारण जो बच्चे अथवा लोग बार-बार बीमार पड़ जाते हैं, उनके लिए यह अमृत है।
पुरानी से पुरानी ■ सर्दी-खाँसी, ■ जुकाम ■ निमोनिया, ■ फेफड़ों के संक्रमण, ■ श्वांस की परेशानी, ■ दमा की तकलीफ, आदि कफ विकारों का जड़ से नाश करता है।
■ क्षतिग्रस्त फेफड़ो की मरम्मत करता है।
https://www.amrutam.co.in/lozengemaltanayurvedicremedy/
[best_selling_products]