Read time : min
अमृतम द्वारा
“केशरोगों का काम खत्म”
करने के लिए
“कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा”
बनाने के “3” मुख्य कारण है-
1- आजकल बाजार में बालों को झड़ने-टूटने से बचाने के लिए शुद्ध आयुर्वेदिक औषधियों और जड़ीबूटियों के काढ़े से बना कोई भी देशी इलाज उपलब्ध नहीं हैं।

2- आज की भागम-भाग जिंदगी में नई युवा
पीढ़ी एक ऐसा हर्बल हेयर केयर उत्पाद
पसन्द करती है,जो “नो चिप- चिप फार्मूला” हो, किसी तरह की चिकनाहट से रहित हो,
जिसको बालों में लगाने से चेहरे की खूबसूरती
कम न हो।
“हर्बल स्पा“ ऐसा हो,कि जिसे लगाने के बाद
बालों में कंघी की जा सके।
3- बालों का झड़ना-टूटना, पतलापन, रूसी (डेन्ड्रफ) खोंची,खुजली, लीख, जुंए, बालों का रूखापन, तुरन्त दूर होकर मानसिक शांति भी प्राप्त हो।
बाल लम्बे-घने, काले, चमकदार बन सकें।
खालित्य (गंजापन), पालित्य आदि केशविकारों का नाश हो सके।
इन सब तीन महत्वपूर्ण कारणों पर फोकस
करके अमृतम ने
“कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा” बनाया है,
इसमें ■ त्रिफला, ■ भृङ्गराज,
■ शिकाकाई, ■ रीठा,
■ बालछड़, ■ मेहन्दी, ■ नागरमोथा, ■नीलगिरी, ■ मालकांगनी,
■ अलसी, ■ गुड़हल के फूल,
■ गेंहू का सत्व, ■ सागौन के बीज,
■ सीताफल के बीज आदि केशवर्द्धक 27 से अधिक देशी बूटियों का सत्व एवं रस है।
“कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा”
में केशवर्द्धक जगत-विख्यात हर्बल मेडिसिन
मिलाकर आयुर्वेद की पुरानी देशी पद्धति से तैयार किया जाता है।
बालों के लिए यह बहुत ही लाभकारी एवं
विलक्षण दवा है,जो केवल 2 से 3 दिनों में अपना शुभ प्रभाव दिखा देती है।
सेवन विधि– बाल धोने से एक दिन पहले
हल्के हाथों से बालों की जड़ों में लगाकर
सूखने दें,ताकि स्पा का सत्व बालों की त्वचा व जड़ों में समाहित हो जाये।
★ दूसरे दिन कुन्तल केयर हर्बल शेम्पो से बाल धो लेवें।
★ बालों की जड़ों में मजबूती लाने के लिए
और पाचन तन्त्र को सुचारू व ठीक करने
हेतु कुन्तल केयर हर्बल हेयर माल्ट
सुबह-शाम गुनगुने दूध या पानी के साथ लेवें।
★ बालों को जल्दी ■ लम्बा, ■ काला,
■ चमकदार, ■ मुलायम, बनाने हेतु
कुन्तल केयर हर्बल हेयर ऑयल सप्ताह में
एक से दो बार बालों में लगाने की सलाह दी जाती है।
बालों के बारे में बहुत कुछ जानने हेतु
लॉगिन करें-
अमृतम की वेबसाइट पर थायराइड,
88 प्रकार के वात-विकार, और भी अनेक रोगों का देशी उपाय एवं हर्बल दवाओं की जानकारी उपलब्ध है।