अवसादग्रस्त होने के पीछे जैविक,
आनुवांशिक और मनोवैज्ञानिक तथा
सामाजिक कारण हो सकते हैं।
यही नहीं देह में लगातार त्रिदोषों
की तकलीफ तथा जैवरासायनिक
असंतुलनकी वजह सेे भी कोई-कोई
अवसाद (डिप्रेशन) की लपेट में आ जाता है। वर्तमान में अवसाद का हिसाब इतना बिगड़ चुका है कि लोग जरा सी परेशानी होने पर सोसाइड (आत्महत्या) तक कर रहे हैं।
यह सब अचानक होता है।
इसलिए परिवार के लोगों को सदैव
परिजनों की रक्षा-सुरक्षा के लिये चैतन्य
और सजग रहकर निगाह रखना जरूरी है।
अकेले हैं, चले आओ-जहाँ हो-
ध्यान रखें कि परिवार (फेमिली)का कोई सदस्य (मेम्बर) बहुत समय तक गुमसुम, उदास, चुपचाप रहता है, अपना अधिकतम समय अकेले में बिताता है, निराशा से भरी निगेटिव बातें करताहै, तो उसे तुरंत
मनोचिकित्सक (साइक्लोजिस्ट)
से 10 या 12 बार थेरेपी लेवें।
ये घरेलू उपायों पर भी ध्यान दें….
* अकेले में न रहने दें।
* हंसाने की कोशिश करें।
* उसके साथ मस्ती करें।
* पुरानी पिक्चर दिखाएं।
* तारीफ करें।
* मनोबल को बढ़ाने वाली पुरानी बातें करें।
* दिन में 1 से 2 घंटे परिवार के
सभी सदस्य साथ रहें।
* मॉर्निंग वॉक, योग करावें।
* देशी दवाओं देशी उपायों
* योग, ध्यान, भक्ति, कसरत एवं
दुआओं का सहारा लेवे।
* शुद्ध देशी जड़ीबूटियों से निर्मित
१०० फीसदी आयुर्वेदिक दवा
ब्रेनकी गोल्ड माल्ट & टेबलेट
का 3 से 6 माह तक सेवन करना चालू करें।
कैसे बचें डिप्रेशन से–
■ बहुत ज्यादा क्रोध न करें।
■ अनुभवी और जिन्दादिल लोगों के साथ बैठे।
■ हमेशा दुःख की बात करने वालों से दूर रहें।
■ हँसी-मजाक की बातें करें
■ मन को स्थिर करने के लिए मेहनत करें
■ व्यस्त रहें-मस्त रहें
■ परेशानी को हावी न होने दें
■ कुछ संस्मरण लिखें
■ काया की मसाज ऑयल
से शरीर की मालिश करें
■ मॉर्निंग वॉक, व्यायाम करें
■ कॉमेडी वीडियो, सीरियल देखें
■ बच्चों को पढ़ायें, उनके साथ मस्ती करें
■ पोसिटिव सोच बनाएं
■ कुछ देर धार्मिक स्थानों पर जाकर बैठें
■ मनोबल और हिम्मत बढ़ाने वाली
किताबों का अध्ययन करें।
■ मैं बहुत अच्छा इंसान हूँ, ऐसा सोचें
■ हीन भावना न आने दें
■ आत्मबल, आत्मविश्वास में वृद्धि करें।
यह काम अवश्य करें…
■ चिन्ता, तनाव से मुक्ति के लिए
केवल राइट साइड की नाक
से श्वांस लेकर राइट साइड की
नाक से ही छोड़ें। यह प्रयोग
दिन भर में 25 से 50 बार
अवश्य करके देखें।
बहुत मानसिक शांति मिलेगी।
■ म्यूजिक सुनें, फ़िल्म देखें।
■ कोई गेम या खेल खेलें,
■ दोस्तों या परिवार के साथ या
अपने किसी खास दोस्त के साथ
गप्पे लड़ाएं या कही घूमने जायें या
किसी अन्य गतिविधि में लिप्त हों
जिसमें आपका मन लगता हो।
क्यों बढ़ रहा है डिप्रेशन-
जब हम अबाधित सुख के लिए बेचैन होकर इधर-उधर सिर पटक-पटक कर भटक जाते हैं, तो हमारी मस्तिष्क कोशिकाएं ढीली या शिथिल होने लगती हैं।
काम कम करना,
सोचना ज्यादा यह प्रवाह बेलगाम होता है।
जब मन वासनात्मक होकर वासनाभांड अर्थात इच्छाओं के कुम्भ से टकराता है, जिसमें नई प्रतिक्रिया जन्म लेती है। यह डिप्रेशन का गर्भ धारण कहलाता है।
आयुर्वेद के अनुसार अवसाद की आहट –
■ तमोगुण, रजोगुण हमारी चेतना
शक्ति क्षीण कर देते हैं, तब होता है अवसाद।
■■ अधिक आराम और आलसी जीवन
आमोद-प्रमोद की ओर आकर्षण।
■■■ अपार आज़ादी के चलते,
जब अंदर का असीम आनंद का अनुभव
त्याग जब हम बाहर की वस्तुओं से
ओत-प्रोत हो जाते हैं, तब
हम अवसादग्रस्त हो जाते हैं।
ज्यादा बतूनापन यानी बहुत बोलने
की आदत भी मन को तनावपूर्ण बनाता है।
पहले कहते थे कि-
“चट्टो बिगाड़े 2 घर,
बततो बिगाड़े 100 घर”
अर्थात-चटोरा आदमी दो ही घर या
परिवार खराब करता है, लेकिन बतूना
आदमी 100 घरों को बर्बाद कर सकता है।
अवसाद से बाहर निकलने के लिये-
ब्रेन की गोल्ड माल्ट&टेबलेट में मिलाए गए घटक-द्रव्य प्रसन्नता से लबालब कर देते हैं। इसका फार्मूला 500 वर्ष पुराने
“अर्कप्रकाश” वैद्य कल्पद्रुम
जैसे प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथो से लिया गया है
जो ब्रेन की कमजोर ग्रन्थियों को जाग्रत
कर “अवसाद का अंत” कर देता है।
डिप्रेशन के कारण होने वाले रोग…
सिरदर्द, कब्ज एवं अपच, मेटाबोलिज्म का बिगड़ना, पाचन तंत्र कमजोर होना,
छाती में दर्द, मधुमेह (डाइबिटीज),
बवासीर (पाइल्स),
गले में दर्द व सूजन,
अनिद्रा भोजन में अरूचि,
पूरे शरीर में दर्द,
हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहना,
घबराहट, एंजाइटी एवं थकान इत्यादि।
2-प्रकार के डिप्रेशन-
डिप्रेशन या अवसाद को मनोवैज्ञानिकों एवं अमृतम आयुर्वेद के मनोचिकित्सकों ने दो श्रेणियों में विभक्त किया है-
■ प्रधान विषादी विकृति-
इसमें व्यक्ति एक या एक से अधिक अवसादपूर्ण घटनाओं से पीड़ित होता है। इस श्रेणी के अवसाद (डिप्रेशन) में अवसादग्रस्त रोगी के लक्षण कम से कम दो सप्ताह से रहे हों।
■ डाइस्थाइमिक डिप्रेशन-
इसमें विषाद की मन:स्थिति का स्वरूप दीर्घकालिक होता है। इसमें कम से कम एक या दो सालों से व्यक्ति अपने दिन-प्रतिदिन के कार्यो में रूचि खो देता है तथा जिन्दगी जीना उसे व्यर्थ लगने लगता है।
ऐसे व्यक्ति प्राय: पूरे दिन अवसाद की मन:स्थिति में रहते है। ये प्राय: अत्यधिक नींद आने या कम नींद आने, निर्णय लेने में कठिनार्इ,
एकाग्रता का अभावतथा अत्यधिक थकान आदि इन समस्याओं से पीड़ित रहते हैं।कैसे निपटे अवसाद से-
★★ अवसाद से परेशान पीड़ितों का मजाक न बनाकर उनके प्रति अपनापन का भाव पैदा करें
★★ डिप्रेशन से पीड़ितों के प्रति
संवेदनशील बने।
★★ “प्यार बांटते चलो” वाली पुरानी विचारधारा से काफी हद तक डिप्रेशन को कम किया जा सकता है।
★★ अमृतम की
आयुर्वेदिक देशी दवा भी डिप्रेशन मिटाने के लिए बहुत फायदेमन्द है।
ये सोच भी आपमें हिम्मत भर सकती है।
★★ योग, व्यायाम, प्राणायाम, सुबह का घूमना,
दौड़ना,अच्छे साहित्य का अध्ययन, सत्संग अर्थात अच्छे लोगों का संग, समाज सेवा,
समय पर काम निपटाना, आलस्य का त्याग,
सकरात्मक सोच, कैसे भी व्यस्त रहना,
सात्विक भोजन, खर्चे में कटौती, लेखन,
प्रेरक कहानियां पढ़ना,दिव्यांग व गरीबोंकी सेवा, असहाय बच्चों को पढ़ाना, ध्यान करना,
घर, आफिस, मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारे की साफ-सफाई औऱ देखभाल करना। आदि में व्यस्त
रहकर समय को खुशी के साथ बिताया जा सकता है।
डिप्रेशन के ऑपरेशन हेतु
ब्रेन की गोल्ड माल्ट & टेबलेट
जैसी कोई देशी दवा नहीं है।
मानसिक शांति की गारंटीहेतु इसे आयुर्वेद ग्रंथों में लिखे फार्मूले से बनाई गई है जो मन को मिलिट्रीकी तरह मजबूत बनाने के लिए बेहतरीन ओषधि है। यह डिप्रेशन के दाग को पूरी तरह धो देता है। इसे शुद्ध देशी जड़ीबूटियों जैसे ब्राह्मी, शंखपुष्पी, जटामांसी से निर्मित
किया है इसे औऱ अधिक असरदार बनाने के लिए इसमें स्मृतिसागर रस मिलाया गया है।
अश्वगंधा आयुर्वेद की बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट मेडिसिन है।
शतावर मस्तिष्क में रक्त के संचार
को आवश्यकता अनुसार सुचारू करता है।
बादामसे डिप्रेशन तत्काल दूर होता है।
याददास्त बढ़ाता है
प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स की पूर्ति हेतु
ब्रेन की में आँवला, सेव, गुलाब, त्रिकटु
का मिश्रण किया गया है।
आयुर्वेद के उपनिषद बताते हैं कि-जीवन की जटिलताओं, मस्तिष्क के रोग-मानसिक विकारों से बचने के लिए आयुर्वेद ही पूरी तरह सक्षम है।
देशी दवाएँ स्थाई इलाज के लिये बहुत जरूरी है।
अब, अवसाद का अन्त…तुरन्त……
मानसिक रोग, अवसाद (डिप्रेशन) को
“अमृतम आयुर्वेद चिकित्सा” से ठीक किया जा सकता है। वर्तमान में दिमाग की दीमक को मारकर मन चंगा, तन की तंदरुस्ती
एवं ब्रेन को तेज कर ताकतवर बनाने के लिए
तथा जीवन खुशनुमा बनाने के लिए देशी दवाएँ बहुत कारगर सिद्ध हो रही हैं।
आयुर्वेद ग्रंथों के अनुसार मष्तिष्क को राजा औऱ शरीर की कोशिकाओं को सेना माना गया है। यदि राजा दुरुस्त है- मजबूत है, तो दुश्मन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
आयुर्वेद के नये योग से निर्मित नये युग की अवसाद नाशक, डिप्रेशन दूर करने के लिए एक नई विलक्षण हर्बल मेडिसिन है। यह सपने सच करने का साथी है।
अब आपके अनुभव से
बनेगा नया आयुर्वेद–
आयुर्वेद के इतिहास में अमृतम एक नया नाम है। नया अध्याय है। क्योंकि इस समय की खतरनाक बीमारियों से मुक्ति पाने तथा पीछा छुड़ाने के लिए आयुर्वेद की पुरानी परम्पराओं को परास्त करना जरूरी है।
ब्रेन की गोल्ड-मानसिक शांति हेतु 24 कैरेट गोल्ड प्योर हर्बल मेडिसिन फार्मूला है जिसे खोजा है-अमृतम ने प्राचीन 50 किताबों से।
यह मन को बेचैन करने वाली क्रियाहीन कोशिकाओं को क्रियाशील बनाता है।
अमृतम की हर्बल दवाएँ सभी के लिए स्वास्थ्य
की रक्षक औऱ दिमाग का सेतु है। हमारा विश्वास है कि दिमागी केे विकारों में
ब्रेन की का चयन ही आपको चैन देगा।
नवयुवकों-युवतियों अर्थात न्यू जनरेशन डिप्रेशन के इम्प्रेसन से दुखी है, तो इसे
सुबह खाली पेट गर्म दूध के साथ लेवें,
अन्यथा गर्म पानी में मिलाकर चाय की तरह भी ले सकते है। इसे दिन में 3 से 4 बार तक लिया जा सकता है।
निवेदन-हम अमृतम की लाइब्रेरी में स्थित
15 से 20 हजार पुरानी किताबों के किवाड़
खोलकर ब्लॉग चुनते हैं जिन्हें वैज्ञानिक कसौटी पर भी परख सकते हैं।
आयुर्वेद की प्राचीन परम्पराओं को समझने,
पढ़ने औऱ ज्ञान से परिपूर्ण होने के लिए
अमृतम के लेख का अध्ययन आवश्यक है।
यदि पसन्द आएं, तो उन्हें लाइक, कमेंट्स,
शेयर करने में कतई कंजूसी न करें।
–खुश रहने का फंडा
अध्ययन करें, किताबें पढ़ें–
जब किसी को बहुत समझाने के बाद भी वह अपने मन की करे, तो उसे अपने हाल पर छोड़ देना चाहिए। उसकी ज्यादा चिन्ता, फ़िकर नहीं करना चाहिए। यह पुराने अनुभवी लोगों की नसीहत है। इसीलिए कहा गया कि-
बहते को बह जाने दे,
मत बतलावे ठौर।
समझाए समझे नहीं,
तो धक्का दे-दे और। ।
केवल काम के आदमी के साथ रहो।
भिंड-मुरैना की एक ग्रामीण तुकबंदी है।
बारह गाँव का चौधरी,
अस्सी गाँव का राव।
अपने काम न आये तो,
ऐसी-तैसी में जाओ। ।
कभी हिम्मत न हारें, हिम्मत से काम लेवें
हारा मन इशारा कर रहा है-
मन के हारे हार है,
मन के जीते जीत।
पारब्रह्म को पाइए,
मन ही की परतीत। ।
अर्थात- कभी भी निराश नहीं होना चाहिए।
यह सूक्ति हजारों साल पुरानी है।
सूफी कहावत है-
खुद को कर बुलंद इतना कि,
खुदा वन्दे से पूछे-बता तेरी रजा क्या है।
अर्थात-अपना आत्मविश्वास औऱ प्रयास
ऐसा हो कि खुद, खुदा आकर हमारी हर
मुराद पूरी करे।
एक अद्भुत ज्ञानवर्द्धक कहानी-
परम सन्त भक्त रैदास का नाम, तो आपने सुना ही होगा। उनकी यह कहावत विश्व प्रसिद्ध है-
“मन चंगा, तो कठौती में गंगा”
इसका सीधा सा अर्थ यही है कि-
अगर मन शुद्ध है अथवा यदि शरीर स्वस्थ्य-
तन तंदरुस्त है, तो घर में ही गंगा है।
एक बेहतरीन किस्सा
कहते हैं कि एक बार सन्त रैदास ने कुछ
यात्रियों को गंगास्नान के लिए जाते देख,
उन्हें कुछ कौंडियां देकर कहा कि इन्हें माँ
गंगा को भेंट कर देना, परन्तु देना, तभी जब
गंगा जी साक्षात प्रकट होकर कोढ़ियाँ
ग्रहण करें।
तीर्थ यात्रियों ने गंगा तट पर जाकर, स्नान के समय स्मरण करते हुए, कहा कि- ये कुछ कोढ़ियाँ सन्त रैदास ने आपके लिए भेजी हैं, आप इन्हें स्वीकार कीजिये। माँ गंगा ने हाथ बढ़ाकर कोढ़ियाँ ले लीं
औऱ उनके बदले में सोने (गोल्ड) का एक कंगन“सन्त रैदास” को देने के लिए दे दिया।
यात्रा से लौटकर यात्री गणों ने-वह कंगन रैदासके पास न ले जाकर राजा के पास ले गए औऱ उन्हें भेंट कर दिया।
रानी उस कंगन को देखकर इतनी विमुग्ध हुईकी उसकी जोड़ का दूसरा कंगन मंगाने काहठ कर बैठी, पर जब बहुत प्रयत्न करने के बाद भी उस तरह का दूसरा कंगन नहीं बन सका, तो राजा हारकर रैदास के पास गए औऱ उन्हें सब वृतांत सुनाया।
‘भक्त रैदास जी‘ ने गंगा का ध्यान करके
अपनी कठौती में से, उस कड़ेकी जोड़ी
निकाल कर राजा को दे दी।
कठौती किसे कहते हैं-
जिसमें चमार (जाटव) चमड़ा भिगोने के लिए पानी भरकर रखते हैं। ज्ञात हो कि सन्त रैदास चर्मकार (चमार) जाति के थे।
मन के मुहावरे..…
■ मनवाँ मर गया, खेल बिगड़ गया
यानि हिम्मत हारने से कम बिगड़ जाता है
■ मन के लड्डू खाने से भूख नहीं मिटती!
यानि- केवल विचारने या सपने देखने
से काम नहीं चलता। यह भी चिन्ता, तनाव, अशांति
का कारण बनता है।
■ मन के लड्डू फोड़ना!
मतलब यही है कि हवाई महल
बनाने से जीवन नहीं कटता।
■ मन उमराव, करम दरिद्री
अर्थात-इच्छाएं तो बड़ी हैं पर भाग्य खोटा।
■ मन करे पहिरन चौतार,
कर्म लिखे भेड़ी के बार।
चौतार का अर्थ है बढ़िया मखमल।
कहने का आशय यही है कि मन, तो मखमल पहनने का करता है, पर किस्मत में
भेड़ी के बाल की बनी स्वेटर पहनना लिखा है, तो क्या करें।
तन के अस्वस्थ्य होने पर एक
कहावत पुरानी है।
■ मन चलता है, पर टट्टू नहीं चलता।
अर्थात- इच्छाएं तो बहुत हैं पर शरीर साथ नहीं देता या शरीर किसी काम का नहीं रहा।
■ मन के लिए श्रीरामचरितमानस (रामायण)
का एक दोहा भी ज्ञानवर्द्धक है-
मन मलिन, तन सुन्दर कैसे,
विष रस भरा कनक घट जैसे।
(तुलसी)
भावार्थ- मन की मलिनता अनेक रोगों की जन्मदाता है।
कनक का अर्थ स्वर्ण या सोने से है। मन की पवित्रता से ही तन स्वस्थ्य रह सकता है।
■ मन की अशांति हो अलविदा
रहस्योपनिषद के अनुसार–
मन की अशान्ति, तनाव अनेक मानसिक विकारों को आमंत्रित करती है। मन को शान्त रखने का प्रयास करें।
■ प्रयास से ही प्राणी वेद व्यास
जैसा ज्ञानी बन पाता है।
■ दुःख, तो दूर हो सकता है किन्तु भय से भरे
व्यक्ति की रक्षा कोई कर ही नहीं सकता।
■ मस्तिष्क में जागरूकता बढ़ाये
ब्रेन कीभुलक्कड़पन दूर कर बुद्धि को तेज़ औऱ याददास्त (मैमोरी) वृद्धिकारक है।
◆ मनोरोगियों, मिर्गी, पागलपन से पीड़ित
व्यक्तियों के दिमाग में कमजोर रक्तग्रंथियो में रक्तसंचार सुचारू कर दिमाग की शिथिल कोशिकाओं को जाग्रत करना इसका मुख्य कार्य है।
अध्ययन रत बच्चों, विद्यार्थियों, के मन-मष्तिष्क में अशांति का अन्त औऱ शांति की स्थापना करने एवं शार्प माइंड (sharp mind) बनाने के लिए यह अद्भुत आयुर्वेदिक ओषधि है।
मन को मस्त बनाएं-ब्रेनकी
इसमें ■आंवला, ■सेव, ■गुलकन्द ■हरड़ मुरब्बे का मिश्रण है। जो पेट के लिए ज्वलनशील नहीं है।
अवसाद की आहट….
सफलता व अनुशासन के लिए मानसिक
सुकून, तनावरहित एवं वेफ़िक्र होकर
स्वस्थ्य रहना आवश्यक है।
मनोविज्ञानी रिसर्च के हिसाब से तन-मन
से प्रसन्न खुश व्यक्ति दूसरे लोगों की
अपेक्षा 65 से 80 प्रतिशत शुद्ध सात्विक
भोजन ग्रहण कर नित्य व्यायाम करने
वाले एवं 30 से 35 प्रतिशत अधिक
मेहनत करने में सक्षम होते हैं।
भय को भगाओ-
© ज्यादा तनावग्रस्त लोग 95 फीसदी
सफल नहीं हो पाते।
© 49 फीसदी लोग तनाव के कारण
नोकरी छोड़ देते हैं
© अस्वस्थ आदमी 5 घंटे से ज्यादा काम
करने पर थकावट महसूस करता है।
करें– “डिप्रेशन” का “ऑपरेशन”
■■■ अशान्ति का अन्त ■■■….
ब्रेन की गोल्ड माल्ट/ ब्रेन की गोल्ड टेबलेट
से तन औऱ मन उत्तरोत्तर शुद्ध होते जाते हैं।
3 माह तक नियमित सेवन करने से यह बिचलित, भटकते एवं मलिन मन पर नियंत्रण
कर लेता है।
मन सत्व गुण से प्रभावित होने लगता है। इसके उपयोग से हमारी मूल चेतना या
आत्मा की झलक मन पर पड़ती है,
तो मन सात्विक तथा अच्छा हो जाता है।
आयुर्वेद में ब्राह्मी, शंखपुष्पी को सर्वश्रेष्ठ सात्विक जड़ी कहा है,
जो मन व मानसिक विकार उत्पन्न
करने वाली ग्रन्थियों को फ़िल्टर कर
अवसाद (डिप्रेशन) से मुक्त कर देती हैं।
इसमें मिलाया मुरब्बा मेटाबोलिज्म
व पाचन क्रिया ठीक करने में मदद करता है।
जड़ीबूटियों के प्रकाण्ड जानकर
आयुर्वेदाचार्य श्री भंडारी के अनुसार
पेट की खराबी से ही तन-मन की बर्बादी
होती है। अनेक तरह के भय-भ्रम, चिन्ता, मस्तिष्क रोग रुलाने लगते हैं।
रात भर सो नहीं पाते।
अवसाद को आस-पास आने न दें-
डिप्रेशन से पीड़ित 85 फीसदी लोगों में
अनिद्रा यानि समय पर नींद न आने
की समस्या होती है। ब्रेनकी गोल्ड
एक बैलेंस हर्बल फार्मूला है, जो
गहरी नींद लाने में सहायक है।
इसमें मन-मस्तिष्क को राहत देने
वाली असरदार 50 से अधिक हर्बल
मेडिसिन का मिश्रण है।
मन के अमन देने एवं तन को पतन
से बचाने के लिए के लिए यह बहुत ही लाभदायक है।
शान्ति का साम्राज्य–आयुर्वेद और आध्यात्मिक आदेशो के अनुसार-
सुख-दुःख भुगतकर ही मन-मस्तिष्क की मलिनता को मिटाया जा सकता है।
सुख-दुःख जब शुद्ध होकर आदमी को अप्रभावित करने लगें, तभी समझना
चाहिए हम अवसाद से मुक्त हैं।
हमारा तन-मन में, तभी शान्ति की
स्थापना हो पाती है।
ब्रेनकी गोल्ड के चमत्कारी फायदे…
【】मन को प्राणेंद्रियों यानि कर्मेंद्रियों के
प्रभाव से मुक्त कर ब्रेन को चेतन्य
करता है।
【】कॉस्मिक आइडिएसन से चेतना
शक्ति, ऊर्जा-उमंग भर देता है।
इससे पुराने निगेटिव विचार तेजी
से नष्ट होने लगते हैं।
【】ब्रेन की गोल्ड माल्ट & टेबलेट
“डिप्रेशन का ऑपरेशन” करने वाली
24 कैरेट गोल्ड दवाई है।
【】ब्रेन को प्रभावशाली बनाने वाली
केमिकल रहित हर्बल ओषधि है।
【】बुद्धि की अभिवृद्धि हेतु विलक्षण है।
【】ब्राह्मी, शंखपुष्पी, बादाम, मुरब्बा युक्त
ब्रेन की गोल्ड माल्ट & टेबलेट
निगेटिव सोच से उत्पन्न बुद्धि में बाधक,
विकारों का जड़मूल से नाश करता है
ऊर्जा, उमंग, उत्साहवर्द्धक देशी दवा है,
जो बुद्धि-विवेक का बल बढ़ाकर दिमाग
के हर भाग को झंकृत कर देती है।
गुणवत्ता युक्त जड़ीबूटियों तथा प्राकृतिक
ओषधियों के काढ़े से बनी यह दवा दिमागी
कोशिकाओं को जीवित व जाग्रत कर मन प्रसन्न, तन तरोताज़ा बनाती है।
प्राकृतिक प्रयास–
आसन का अभ्यास, अनुभव से भी व्यक्ति असंतुलित, अवसादग्रस्त मन को कंट्रोल कर सकता है।
सेवन विधि, परहेज, पथ्य-अपथ्य, हानि लाभ,
डिप्रेशन दूर करने वाले अन्य उपाय
ब्रेन की गोल्ड माल्ट
बस, सुबह खाली पेट 2 से 3 चम्मच तथा 1 या 2 टेबलेट गर्म दूध से लें, तो यह कमजोर दिमाग का लाजबाब इलाज है। अन्यथा इसे चाय व पानी के साथ भी लिया जा सकता है।
रात में भी ऐसे ही सेवन करें।
बिना प्रयत्न के तन-मन और मस्तिष्क को प्रसन्न रखने वाली बुद्धि की शुद्धि के लिए बुद्धिवर्धक तथा दिमाग को शुद्ध करने वाली आयुर्वेदिक दिमागी दवा है। जिसके उपयोग से
“अमृतम” के परिश्रम व जतन एहसास हो जाएगा।
को बनाने की प्रक्रिया भी बहुत कठिन है।
पुरानी परम्पराओं की पध्दति के हिसाब से इसके निर्माण में लगभग एक माह का समय लगता है। यह हीनभावना अवसाद (डिप्रेशन) बहुत जल्दी दूर करता है। यह नकारात्मक सोच को सकारात्मक बनाकर जिंदगी की दिशा बदलने में सहायता करता है।
■ भय-भ्रम, क्रोध, किच-किच, चिन्ता,
फिक्र, तनाव, होता ही नहीं है।
इसका सेवन जीवन की धारा, विचारधारा एवं
आपका नजरिया बदलकर भटकाव, भय-भ्रम
मिटा देता है। आप जो बनना चाहते हैं या आत्मबलशाली होने एवं बल-बुद्धि की वृद्धि के लिये“ब्रेन की गोल्ड माल्ट”
जैसी अमृतम दवाएँ बहुत जरूरी है। इसे अपने
“आफिस स्पेस में साथ रखें।
बड़े-बुजुर्ग कहते हैं-
चिन्ता, चिता जलाए, चतुराई घटाए।
ब्रेन की का सेवन करें एवं सदा खुश रहें।
ब्रेन की गोल्ड ऑनलाईन आर्डर देने के लिए
लॉगिन करें-
अमृतम पत्रिका पढ़ने के लिए-