यह ब्लॉग/लेख बहुत रोचक लगेगा
आयुर्वेदिक चिकित्सा से तेज करें, अपना दिमाग और बच्चों की बढ़ाएं याददास्त
ब्रेन वैज्ञानिकों ने एक नवीन खोजों में पाया कि जिन लोगों की याददास्त तेज होती है या जो बच्चे, बचपन से ही याद रखने के मामले में
विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं, उनके मस्तिष्क की बनावट दूसरे लोगों के दिमाग की बनावट की तुलना में कोई विशेष अलग नहीं होती।
दिमाग/ब्रेन की आयुर्वेदिक दवा
आयुर्वेद की कुछ जड़ीबूटियां इतनी विलक्षण हैं कि आपके दिमाग को शार्प/तेज बनाकर हमेशा तरो-ताजा रख सकती हैं। इसके लिए जरूरत है, थोड़ी मेहनत करने की। यदि नीचे लिखे हर्बल फार्मूले के अनुसार यह दवा घर में ही तैयार करें, तो आप चमत्कारी रूप से बुद्धि को बहुत तेज-तर्रार बना सकते हैं।
55 तरह के मस्तिष्क रोगों के लिए -
स्वयम के द्वारा बनाई गई, ब्रेन की इस हर्बल मेडिसिन से 55 प्रकार के मानसिक विकारों/मनोरोगों को मिटा सकते हो। इस घरेलू दवा से माइग्रेन/आधासीसी का दर्द/, अवसाद/डिप्रेशन, सिरदर्द, तनाव, चिन्ता, भय-भ्रम मिर्गी रोग आदि अनेक दिमागी बीमारियों को जड़मूल से दूर किया जा सकता है।
ब्रेन की नसों में रक्त संचार/ब्लड सर्कुलेशनको ठीक करने वाली इस दवा से मात्र 7 दिनों में ही अद्भुत परिणाम/रिजल्ट पा सकते हैं।
"ब्रेन की" दवा घर में ही बनाना क्यों जरूरी है-
क्यों कि प्रतिस्पर्धा/कॉम्पटीशन के दौर में बाजार में बिक रहीं दवाएँ, उतनी कारगर साबित नहीं हो रहीं है। एक लाभ यह भी होगा कि घर में जो दवाई बनाएंगे वह पूर्णतः केमिकल रहित होंगी। घर की बनी दवा के कोई साइड बेनिफिट भी नहीं होते।
घर में ही बनायें ""ब्रेन की"" हर्बल मेडिसिन
नीचे लिखी कच्ची जड़ीबूटियां किसी अच्छे आयुर्वेदिक स्टोर्स या पंसारी के यहां से खरीदें -
【】 जटामांसी 【】मालकांगनी 【】खस
【】सौफ, 【】जीरा, सभी 50-50 ग्राम
【】कुशा【】अजवायन, 【】खड़ा धनिया
【】इलायची 【】कालीमिर्च 【】 सर्पगंधा
【】विधारी कंद, 【】बच, 【】दालचीनी,
【】कुशा【】अजवायन, 【】खड़ा धनिया 【】हल्दी【】मुलेठी सभी 10-10 ग्राम
【】अश्वगंधा 【】 शतावर 【】ब्राह्मी बूटी 【】शंखपुष्पी 【】शतावर【】हरड़【】सूखा आँवला 【】सूखा बेल फल【】अमलताश गूदा 【】मुनक्का【】बादाम गिरी 【】अखरोट गिरी【】गुलाब फूल 【】अनार सभी 100-100 ग्राम
शेष अगले अंक/ब्लॉग/लेख में
आगे के ब्लॉग में अनेक दुर्लभ जानकारियां दी जावेंगी। ब्रेन की इस आयुर्वेदिक दवा बनाने का तरीका और सेवन विधि/उपयोग एवं परहेज व दिमाग की बढोत्तरी, याददास्त तेज करने वाली जड़ीबूटियों का ज्ञानआदि पढ़ने के लिये वेबसाइट देखें